मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मिलकर उनके जन्मदिवस पर दी बधाई


लखनऊ। राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कपूरथला स्थित हनुमान मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना भी किया और उत्तर प्रदेश की शांति - खुशहाली के लिए प्रार्थना किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल से भेंटकर जन्मदिवस पर बधाई दी। फेसबुक पेज के द्वारा दिये गए संदेश में मुख्यमंत्री योगी ने राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल को शुचिता, कर्मठता व संवेदनशीलता की प्रतिमूर्ति बताते हुए प्रभु श्रीराम से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घ जीवन के लिए प्रार्थना भी किया।


राज्यपाल से उनके जन्मदिवस पर मिलकर बधाई देने वाले अन्य महत्वपूर्ण मेँ प्रदेश अध्यक्ष, स्वतंत्र देव सिंह, केशव प्रसाद मौर्य, स्वाती सिंह, आर0 के0 तिवारी, अवनीश अवस्थी, किरणबाला, मनकामेश्वर मंदिर की महन्त दिव्यागिरी एवं प्रख्यात लोक गायिका मालिनी अवस्थी आदि थे। राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी उनको जन्मदिन की बधाई दी। इसके अलावा राजभवन चिकित्सालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव