पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौपें


लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज नागालैण्ड, तमिलनाडु, पुडुचेरी के अतिरिक्त अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने भेंट की और उन्हें अपने ज्ञापन सौपें। इन सभी ने उम्मीद जताई कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में सन् 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।



नागालैण्ड के जिला डिमापुर निवासी परमहंस त्रिपाठी एवं फिरोज कमल ने अखिलेश यादव को 9 दिसम्बर 2020 को नागालैण्ड में होने वाले हार्नबेल त्योहार में शामिल होने का आमंत्रण दिया। यह त्योहार कोहिमा और दीमापुर में धूमधाम से मनाया जाता है। हार्नबेल पर्व में नागालैण्ड की संस्कृति की झलक मिलती है। इससे पता चलता है कि पुराने समय में नागालैण्ड में लोग कैसे रहते थे। उनके जीवन-रहनसहन की झांकिया इसमें होती है।



आज पार्टी मुख्यालय में खुर्जा से आए लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की और उन्हें मिट्टी के बर्तनों का किचन सेट भेंट किया। खुर्जा की रामा मिट्टी कला फैक्ट्री एवं अली रिफाइनरी खुर्जा के नीतेश यादव, वीरपाल यादव, रिजवान अली, रैदास कुमार, आदिल ठाकुर तथा आदित्य कुमार ने अखिलेश यादव को मिट्टी से बने मग, डोंगा, कढ़ाई, प्रेशरकूकर भेंट किए।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव