पुलिस कमिश्नर डी.के.ठाकुर की एक और बड़ी कार्यवाही
लखनऊ। पुलिस आयुक्त लखनऊ महोदय द्वारा राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों कैसरबाग, बंथरा, मानकनगर और सरोजनीनगर के चार अभियुक्तों इरफ़ान उम्र 32 वर्ष पुत्र शरीफ थाना कैसरबाग कमिश्नरेट लखनऊ, पिन्टु उर्फ़ अखिलेश सिंह उम्र 28 वर्ष पुत्र नौरंग सिंह थाना बंथरा कमिश्नरेट लखनऊ, आनंद पाण्डेय उम्र 24 वर्ष पुत्र दिनेश मणि थाना पारा कमिश्नरेट लखनऊ एवं अखिलेश कश्यप उम्र 27 वर्ष पुत्र बृजनाथ उर्फ़ बैजनाथ कश्यप थाना सरोजनीनगर लखनऊ को उ0प्र0 गुंडा नियंत्रण अधिनियम-1970 के तहत पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ की सीमा से 06 माह के लिए निष्काषित (जिला बदर) कर दिया गया है।