346 में से 309 बिन्दुओं पर शत-प्रतिशत कार्यवाही पूरी - मुख्य सचिव

 


लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित प्रोजेक्ट माॅनीटरिंग ग्रुप की बैठक में ईज आफ डुइंग बिजनेस की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में गृह, नगर विकास, विधि, औद्योगिक विकास, सूचना, कार्यक्रम क्रियान्वयन, वित्त, आई0टी0 सहित सम्बन्धित अन्य विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बैठक में बताया गया कि विभिन्न विभागों द्वारा अब तक कुल 346 में से 309 बिन्दुओं पर शत-प्रतिशत कार्यवाही की जा चुकी है, 16 बिन्दुओं पर कार्यवाही प्रगति पर है तथा शेष 21 बिन्दुओं पर भी कार्यवाई प्रचलित है।

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने अपने सम्बोधन में सम्बन्धित विभागों से अवशेष कार्यों को भी निर्धारित टाइम लाइन के अनुसार शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये।

बैठक में अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास आलोक कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन एवं प्रस्तुतीकरण अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास आलोक कुमार द्वारा किया गया। 

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव