उ0प्र0 कोर रोड नेटवर्क डेवलपमेंट परियोजना की गठित प्रोजेक्ट गवर्निंग बोर्ड बैठक की गई आयोजित

लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में उ0प्र0 कोर रोड नेटवर्क डेवलपमेंट परियोजना के अन्तर्गत समयबद्ध क्रियान्वयन एवं कारगर प्रबन्धन व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गठित प्रोजेक्ट गवर्निंग बोर्ड की बैठक आयोजित की गई।
 
बैठक में नेटवर्क इम्प्रूवमेंट अन्तर्गत स्वीकृत प्रथम चरण के अन्तर्गत निर्माणाधीन 04 मार्गों की प्रगति समीक्षा में बताया गया कि जनपद झांसी में गरौठा-चिरगांव मार्ग को दिनांक 14 जुलाई, 2020 को मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण किया जा चुका है। जनपद हमीरपुर में हमीरपुर-राठ मार्ग की भौतिक प्रगति 89.80 प्रतिशत है तथा कार्य पूर्ण करने की लक्षित तिथि 24 जून, 2021 है। जनपद लखीमपुर-शाहजहांपुर मे गोला-शाहजहांपुर मार्ग की भौतिक प्रगति 56 प्रतिशत है तथा कार्य पूर्ण करने की लक्षित तिथि 09 नवम्बर, 2021 है।
 
इसके अतिरिक्त जनपद अमरोहा-सम्भल में बदायूं-बिल्सी मार्ग की भौतिक प्रगति 64.50 प्रतिशत है तथा कार्य पूर्ण करने की लक्षित तिथि 03 नवम्बर, 2021 है। नेटवर्क इम्प्रूवमेंट अन्तर्गत द्वितीय चरण में 6 मार्गों का चयन किया गया है, जिसमें हमीरपुर-राठ-गुरसराय-झांसी मार्ग (रा0मा0-42) का आगणन कर शासन में स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया है। हामिदपुर-कुचेसर मार्ग (रा0मा0-100) तथा मुरादाबाद-हरिद्वार-देहरादून मार्ग (रा0मा0-49) की डीपीआर प्राप्त हो चुकी है परीक्षण के उपरान्त विश्व बैंक को अनापत्ति हेतु प्रेषित की जा रही है। गढ़-स्याना-बुलन्दशहर मार्ग (रा0मा0-65) का डीपीआर प्राप्त होना है।
 
इसके अलावा बांसी-मेंहदावल-खलीलाबाद मार्ग (रा0मा0-88) तथा बहराईच-गोंडा-फैजाबाद (रा0मा0-30) की डीपीआर पर विश्व बैंक से अनापत्ति के उपरान्त आगणन शासन में स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया है। सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग के प्रस्तावित कार्यों की प्रगति की समीक्षा में अवगत कराया गया कि सेफ्टी इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एडवाइजर, सेफ्टी इंजीनियरिंग डिजाइन स्पेशलिस्ट, सेफ्टी इंजीनियरिंग कंसलटेंट फर्म हेतु विश्व बैंक द्वारा कंसलटेंट के स्थान पर एक पी0एम0सी0 कंसलटेंट की नियुक्ति का सुझाव दिया गया है।
 
पी0एम0एसी0 हेतु टर्म्स आफ रिफरेन्स (टी0ओ0आर0) के अंतिमीकरण की कार्यवाही की जा रही है। मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि नेटवर्क इम्प्रूवमेंट अन्तर्गत प्रथम चरण के अन्तर्गत अवशेष कार्यों को निर्धारित तिथि तक पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित विभाग द्वारा नियमित समीक्षा की जाये। नेटवर्क इम्प्रूवमेंट अन्तर्गत द्वितीय चरण में चयनित 06 मार्गों में जिन 03 मार्गों की डीपीआर गठित कर ली गई है, उन पर वित्त विभाग से समन्वय स्थापित कर वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति यथाशीघ्र प्राप्त कर ली जाये।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें