रात्रि/शनिवार से कुल 35 घण्टे का जिले में रहेगा कोरोना कफ्र्यू- डीएम

श्रावस्ती। कोविड-19 के दृष्टिगत जिलाधिकारी टी0के0 शिबु ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार आज शनिवार दिनांक 17 अपै्रल 2021 की रात्रि 08 बजे से दिनांक 19 अपै्रल 2021 की प्रातः 07 बजे तक (कुल 35 घण्टे) का कोरोना कफ्र्यू लगाए जाने के आदेश सरकार द्वारा दिया गया है। सरकार द्वारा यह भी निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक स्थान पर आमजन द्वारा मास्क का प्रयोग सुनिश्चित किया जाए। इसका अनुपालन न करने वालों पर पहली बार रू0 1000 तथा दूसरी बार अधिकतम रू0 10,000 का जुर्माना किया जाए।
 
जिलाधिकारी ने जिले के समस्त उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारीगण को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से आमजन को मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करायें, और इसके साथ ही शासन द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में कोरोना कफ्र्य का भी कड़ाई से सुनिश्चित करायें। उन्होने शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा आवश्यक कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय एवं अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी दुबे को भी पत्र प्रेषित किया है।
 
जिलाधिकारी ने भिनगा नगर एवं सेमरी तरहर एवं जिले के अन्य कई स्थानों का भ्रमण कर जायजा लिया, तथा लोगों से मिलकर सीधा संवाद किया और उनका कुशलक्षेम जाना, तथा कोविड-19 के प्रसार को रोकने के जनपदवासियों से अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा कोरोना से बचाव हेतु अन्य एहतिहात बरतने की अपील की। उन्होने कहा कि जिन्दगी अनमोल है, इस बीमारी से बचने हेतु सावधानी बहुत जरूरी है। इसलिए स्वयं सावधान रहें और अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को इस बीमारी से बचाव हेतु सावधान रहने एवं एहतिहात बरतने के बारे में जरूर बताताकि जनपदवासी सुरक्षित रहें और स्वस्थ्य रहे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें