लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने दी कोरोनो को मात

लखनऊ। कोरोना संक्रमित होने के कारण अवकाश पर चल रहे राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश मंगलवार से ड्यूटी पर वापस लौट आए हैं। इसके साथ ही शासन ने अभी तक प्रभारी जिलाधिकारी का कार्यभार संभाल रहीं सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग डॉ रोशन जैकब को कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले का प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर दिया है।

इस दौरान जिले के सभी प्रशासन, पुलिस व चिकित्सा विभाग के अधिकारी उन्हें सहयोग करेंगे। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश एक बार फिर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करने लौटे आये है। जिलाधिकारी उपाध्यक्ष प्राधिकरण अभिषेक प्रकाश ने प्राधिकरण के अधिकारी और अभियंता के साथ बैठक भी की। आज प्राधिकरण में बैठक कर जनसमस्याओं को निस्तारण करने के निर्देश भी दिये। इसके साथ ही उन्होंने सेनेटाजेशन कार्य को प्राथमिकता में रखने के भी निर्देश दिए है।

उन्होंने बैठक में बीते दिनों में कोविड संक्रमण से हुए कर्मचारियों की देहांत पर शोक व्यक्त किया। महत्वपूर्ण योजनाओं को तीव्र गति देने के साथ जनसमस्याओं का प्रति दिन वर्चुअल के माध्यम से निराकरण करने के भी दिशा-निर्देश जारी किये है। उन्होंने ये भी जानकारी दी है कि प्राधिकरण के गेट नंबर 2 पर प्रतिदिन वर्चुअल सुनवाई के माध्यम से निराकरण किया जायेगा

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव