मोबाइल चोरी करके बेचने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ। पुलिस आयुक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम व सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक केशव कुमार तिवारी के निर्देशन में थाना गोमती नगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मो0 सफी पुत्र मो0 शलीम नि0 टिकरा ऊसमा थाना कोठी जनपद- बाराबंकी, जिसकी उम्र करीब 21 वर्ष है, को विनीत खण्ड 05 से गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त हुई।
राजू सिंह पुत्र गोरख सिंह ग्रा0 रामपुर चन्द्रभान पो0 अमतही जिला देवरिया उ0प्र0 द्वारा विनीतखण्ड 05 में सब्जी मण्डी सब्जी लेते समय वादी के जेब से अभियुक्त द्वारा वादी का मोबाइल माडल Redmi Note 8 काला कलर चोरी कर लिये जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-0232/2021 धारा 379/411/413 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ।