नितिन गडकरी ने एनएचआईडीसीएल द्वारा खरीदी गई बेसिक केयर एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी


केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी और सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी. के. सिंह ने आज सुबह नई दिल्ली में राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के लिए 90 बेसिक केयर एंबुलेंसों को हरी झंडी दिखाई।


इन राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में अंडमान- निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और उत्तराखंड हैं। सड़क दुर्घटना के आंकड़ों के मुताबिक भारत में प्रतिदिन 415 मौतें होती हैं।

अगर घायलों को दुर्घटना के तुरंत बाद बुनियादी चिकित्सा इलाज उपलब्ध करवाया जाए तो लगभग 40 फीसदी जिंदगियों को बचाया जा सकता है। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को स्थिर करने में बुनियादी जीवन-रक्षक सहायता प्रणाली के साथ एंबुलेंस महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें