प्रमुख सचिव चिकित्सा व जिलाधिकारी द्वारा के0जी0एम0यू0 स्थित कोविड कमाण्ड सेन्टर का किया गया निरीक्षण

लखनऊ। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार व जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा के0जी0एम0यू0 स्थित कोविड कमाण्ड सेन्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्रमुख सचिव व जिलाधिकारी द्वारा कोविड केयर सेंटर पहुँच कर गहन समीक्षा की गईं।

समीक्षा में निर्देश दिया गया कि हास्पिटल में निरन्तर साफ सफाई, सेनेटाइज़ेशन व मापिंग आदि की निरंतर व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही कोविड रोगियों को उपलब्ध कराए जा रहे उपचार की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। प्रमुख सचिव द्वारा निर्देश दिया गया कि कोविड रोगियों को उच्च स्तर का उपचार उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाए। उपचार में किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नही किया जाएगा। 

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि हास्पिटल में स्थापित ट्राइएज/होल्डिंग एरिया में समुचित जगह उपलब्ध रहे साथ ही किसी भी रोगी या उनके परिजन को कोई असुविधा न होने पाए। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शासनादेश के अनुसार दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक हास्पिटल द्वारा अपने यहां भर्ती सभी रोगियों के स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी रोगियों के परिजनों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही निर्देश दिया कि हास्पिटल प्रतिदिन दिन में 2 बार प्रातः 8 बजे और शाम 4 बजे पोर्टल पर श्रेणीवार अपने यहां उपलब्ध/भरे हुए आई0सी0यू0, एच0डी0यू0 व ऑक्सीजनयुक्त आइसोलेशन बेड/एल1,एल2,एल3 जो भी हास्पिटल में उपलब्ध है उसकी स्थिति का विवरण दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे।
 
जिलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए कि कोविड का ईलाज कराने जो भी लोग हास्पिटल आए उनको तत्काल भर्ती किया जाए। रोगियों को किसी भी प्रकार की चिकित्सा एवं उपचार में असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही निर्देश दिया कि उपचार के साथ साथ रोगियों के खान पान की अच्छी व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, वर्ड्स में साफ सफाई और शौचालय आदि सम्बंधित व्यवस्थाओ का भी विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान वीसी डा.विपिन पुरी सहित रजिस्ट्रार, नोडल डाक्टर्स भी उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें