सीएम योगी की संवेदनशीलता, चार साल की बेटी के इलाज को दिए 10 लाख रु0

दिल्ली उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की संवेदनशीलता एक बार फिर दिखाई दी है। उन्‍होंने गंभीर बीमारी से जूझ रही एक चार साल की बेटी के इलाज के लिए 10 लाख रुपए दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर की चार साल की बेटी शिवा पांडेय लीवर की बीमारी से जूझ रही है।

इस समय इलाज के लिए वह दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर में भर्ती है। सोशल मीडिया पर उसके इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई गई थी। सोशल मीडिया पर वायरल मामले का गुरुवार को सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। उन्‍होंने लीवर की बीमारी से जूझ रही शिवा के इलाज के लिए 10 लाख रुपए की मदद की है। इससे पीड़ित परिजनों को काफी सहायता मिलेगी।

वहीं, दूसरी ओर ताउते तूफान के कारण प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। इससे वाराणसी में तेज बारिश से एक घर गिर गया था, जिसमें पांच लोग घायल हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का भी संज्ञान लिया। उन्‍होंने अधिकारियों को मौके पर रहकर पीड़ितों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही सहायता राशि भी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें