आगामी 10 मई को गूगल मीट एप पर किया जाएगा दूसरी वेबिनार का आयोजन
लखनऊ। कोविड-19 की दूसरी लहर को लेकर चलायी जा रही वेबिनार की श्रृखंला की श्रेणी में दूसरी वेबिनार का आयोजन सोमवार 10 मई 2021 को अपराह्न तीन बजे होगा।इस वेबिनार मे इस बात पर चर्चा की जायेगी कि किस तरह यूनानी चिकित्सा काविड-19 की लड़ाई में अहम भूमिका निभा सकती है।
जैसा कि आप सभी जानते हैं इन दिनों उतर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश को कोविड-19 की दूसरी लहर का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में इस बड़ी महामारी के खिलाफ सुनियोजित ढंग से लड़ाई लड़ी जा रही है। टीकाकरण के साथ ही साथ सरकार आवश्यकतानुसार लोगों के लिए दवाईयां, अस्पताल और आक्सीजन की व्यवस्था कर रही है फिर भी यह बहुत आवश्यक है कि हम सभी को इस दूसरी लहर के बारे में सही और वैज्ञानिक जानकारी हो ताकि हम इससे बच सके। वेबिनार में देश के जाने माने चिकित्सक डा. इस्लाम मोहम्मद तब्बाब विषय विशेषज्ञ के रुप मे शामिल होंगे। चिकित्सा के क्षेत्र में इनके कई मौलिक शोध है। हमारे दूसरे मेहमान के रुप में डा. गज़ला मुल्ला शामिल होंगी जो कि जेवियम यूनानी मेडिकल कालेज, पुने मे कार्यरत है। ये दोनों ही वरिष्ठ चिकित्सक कोविड-19 की दूसरी लहर के बारे मे विशेष रुप से जानकारी देंगे। वेबिनार में हिस्सा लेने वाले सम्मानित श्रोता इन चिकित्सकों से प्रश्न भी पूछ सकेंगें।
हमारा आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में हमारी इस वेबिनार में शामिल हो और लाभ उठाये। वेबिनार का आयोजन गूगल मीट एप पर किया जायेगा। आप अपने एंडायड मोबाईल पर गूगल मीट एप डाउनलोड करके नीचे दिये गये लिंक के जरिये इस वेबिनार मे शामिल हो सकते है। यदि आप कम्प्यूटर अथवा लैपटाप के जरिये इस वेबिनार में शामिल हो रहे हैं तो गूगल क्रोम पर जाकर गूगल मीट पर नीचे दिया हुआ लिंक पेस्ट कर हमसे जुड़ सकते है।किसी प्रकार के तकनीक सहयोग के लिए आप हमारे तकनीक विशेषज्ञ सुशील कुमार प्रजापति से मोबाइल नं0- 7986168232 और 9165526933 पर सम्पर्क कर सकते है।
इसके अलावा वेबिनार से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उपनिदेशक मीडिया डा. श्रीकांत श्रीवास्तव से मोबाइन नं. 7521835888 पर सम्पर्क कर सकते है।
वेबिनार लिंक https://meet.google.com/rri- usmh-bnu