कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित रोगियों के उपचार की व्यवस्था का कड़ाई से किया जाए पालन- जिलाधिकारी

लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आज कलेक्ट्रेट स्थित डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में कोविड-19 उपचार हेतु बनाई गई सेक्टर टीमों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उक्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कोविड-19 के रोगियों को समुचित उपचार उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से जनपद को 24 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी व चिकित्सा अधिकारी की3 सदस्यीय टीम बनाई गई। यह टीम अपने सेक्टर में स्थित कोविड हॉस्पिटल में कोविड रोगियों की सीधी भर्ती कराना सुनिश्चित करेगी।
 
उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर भी मॉनिटरिंग टीम गठित की गई है, जिसमें अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी की 3 सदस्यीय जनपद स्तरीय मॉनिटरिंग बनाई गई है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कोविड हॉस्पिटल्स में आईसीयू, एचडीयू, आइसोलेशन इत्यादि श्रेणी वार उपलब्ध बैड्स की सूचना प्रतिदिन प्रातः 8:00 सुबह शाम 4:00 बजे अनिवार्य तौर पर सार्वजनिक की जाए ताकि लोगों को चिकित्सीय सुविधा प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े।
 
सेक्टर स्तर पर गठित टीमें इस व्यवस्था का अनुपालन कराना भी सुनिश्चित करेंगी। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि कोविड हॉस्पिटल्स में कोविड उपचार हेतु निर्धारित अधिकतम शुल्क से अधिक शुल्क लिए जाने पर दोषी लोगों के विरुद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ऑक्सीजन की कमी से संबंधित भ्रामक सूचना या फैलाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाए। प्रकाश ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है और उसके परिवार में कोई भी व्यक्ति अंतिम संस्कार करने हेतु उपलब्ध नहीं है, तो उसके परिवहन एवं अंतिम संस्कार की व्यवस्था नगर निगम द्वारा निःशुल्क तौर पर कराई जाएगी।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें