617 में से 445 आॅक्सीजन कन्संट्रेटस सरकारी अस्पतालों को मिले

लखनऊ। मुुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें कोरोना महामारी से निपटने के लिये प्रदेश में आॅक्सीजन सप्लाई कार्य मे सहयोग हेतु डेमोक्रेसी पीपुल फाउण्डेशन का आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि आॅक्सीजन की निर्बाध सप्लाई मे मदद हेतु मिशन आॅक्सीजन के तहत डेमोक्रेसी पीपुल फाउण्डेशन, दिल्ली द्वारा उत्तर प्रदेश को 617 आॅक्सीजन कन्संट्रेटर्स उपलब्ध कराये गये है। 

संस्था द्वारा भेजी गयी जानकारी के क्रम में अपर मुख्य सचिव, गृह, अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह आॅक्सीजन कन्संट्रेटर्स प्रदेश भर के 65 विभिन्न अस्पतालों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को दान स्वरूप प्रदान किये गये हैं। उन्होंने बताया कि 445 आॅक्सीजन कन्सनटेटर्स प्रदेश के विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों को दिये गये है। संस्था द्वारा यह आॅक्सीजन कन्संट्रेटर्स पाने वाले अस्पतालों की सूची में प्रमुख नाम क्रमशः सी0आई0एस0एफ0 पैरामीलिट्री हाॅस्पिटल, गाजियाबाद को 20, ई0एस0आई0 हाॅस्पिटल, लेबर मीनिस्ट्री, गाजियाबाद को 35, मुन्नी देवी हाॅस्पिटल, अमरोहा को 30, एल0टू0 कोविड हाॅस्पिटल, देवरिया को 15, बस्ती एल0टू0 कोविड सेंटर को 18, एम0सी0एच0 विंग, डी0सी0एच0, कुशीनगर को 18, सी0एच0सी0 सपहा, कुशीनगर को 2, एम0सी0एच0 विंग डी0सी0एच0 कोविड सेंटर, सिद्धार्थनगर को 20, डिस्ट्रीक्ट हाॅस्पिटल, हापुड़ को 20, सी0एच0सी0 बाघरा, मुजफरनगर को 5, डिस्ट्रीक्ट कमबाइण्ड हाॅस्पिटल को एल वन एण्ड एल टू, कोविड-19 हाॅस्पिटल, शामली को 20, डिस्ट्रीक्ट कमबाइण्ड हाॅस्पिटल बछराऊ, अमरोहा को 20, सीएचसी चन्दौसी सम्भल को 10 है।

सरकारी अस्पतालों की सूची में क्रमशः डी0सी0एच0 सम्भल को 5, सी0एच0सी0 बहजोई, सम्भल को 5, डी0एच0 सीतापुर को 10, सी0एच0सी0 खैराबाद, सीतापुर को 10, कोविड डेडिकेटेड हाॅस्पिटल, खीरी को 20, सी0एच0सी0 सरूरपुर, बागपत को 10, सी0एच0सी0 खेखरा, बागपत को 5, आर्यभट्ट इंजीनियरिंग काॅलेज, बागपत को 5, डिस्ट्रिक्ट हाॅस्पिटल, ललितपुर को 20, गर्वनमेंट कम्बाइंड हाॅस्पिटल, बुलन्दशहर को 10, वी0आई0आई0टी0 कोविड केयर सेण्टर, बुलन्दशहर को 10, सी0एच0सी0 बिनावर बदायूॅ को 10, सी0एच0सी0 रूद्यायन, इस्लामनगर, बदायूॅ को 10, आर्युवैदिक काॅलेज हाॅस्पिटल, पीलीभीत को 10, सीएचसी मधौटांडा, पीलीभीत को 10, सीएचसी गंजडुंडवारा, कासगंज को 20, सी0एच0सी0 भोपा, मुजफरनगर को 5, सी0एच0सी0 बुढाना, मुजफरनगर को 5 व सी0एच0सी0 फलावदा, मुजफरनगर को 5 आॅक्सीजन कन्संट्रेटर्स प्रदान किये गये है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें