पंचायत चुनाव में जान गंवाने वाले शिक्षकों के परिवार से मिलकर उनकी न्याय की लड़ाई लड़ेगी आप- सभाजीत सिंह

लखनऊ: पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान संक्रमित होकर जान गंवाने वाले शिक्षक एवं कर्मचारियों के परिवारों संग मिलकर आम आदमी पार्टी उनकी लड़ाई लड़ेगी। पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए पार्टी के नेता उनके घर जाएंगे। मंगलवार को यह जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह यूपी की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर योगी सरकार पर बरसे। कहा- अब तो हाईकोर्ट भी कह रही यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था राम भरोसे है।

सभाजीत सिंह ने कहा कि चुनाव ड्यूटी के दौरान संक्रमित होकर जिन 1621 शिक्षकों-कर्मचारियों की मौत हुई थी, उनके लिए आम आदमी पार्टी पहले से एक करोड़ रुपये मुआवजे सहित एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रही है। हाई कोर्ट भी एक करोड़ का मुआवजा पर सहमति दे चुका है। इसके बाद भी योगी सरकार इस दिशा में गंभीरता नहीं दिखा रही। इसीलिए परिवारों के घर जाकर आप नेता उनसे मिलेंगे और उनके साथ उनकी जो न्याय की लड़ाई लड़ेंगे। सभाजीत सिंह ने कहा कि चुनाव में शिक्षकों के पास बचाव के संसाधन नहीं थे और अब इस बात को हाईकोर्ट ने भी स्वीकारा है कि यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था राम भरोसे है।

सभाजीत सिंह ने बताया कि लखनऊ में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह द्वारा मंगलवार को आपकी रसोई शुरू की गई। इसमें लगभग 2000 लोगों को प्रतिदिन खाना मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने यह अपील भी की है कि उत्तर प्रदेश के सभी कार्यकर्ता इस वक़्त आगे आकर लोगों की मदद करें।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें