नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कोविड आपदा के लिए दी करीब डेढ़ करोड़ रुपए की विधायक निधि


लखनऊ। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कोरोना आपदा को देखते हुए विधायक निधि से लगभग डेढ़ करोड़ रूपए की राशि आक्सीजन प्लांट व अन्य चिकित्सीय सुविधा के लिए दिया है। आशुतोष टंडन 'गोपाल जी' ने विधायक निधि की धनराशि से कोरोना आपदा के लिए महानगर स्थित भाऊ राव देवरस 100 शैय्यायुक्त हॉस्पिटल लखनऊ में आक्सीजन संयन्त्र प्रेशर स्विंग अडसर्पशन (पीएसए) व अन्य चिकित्सीय सुविधा व डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट गोमतीनगर को आरटीपीसीआर जांच मशीन आदि उपलब्ध कराने हेतु दिए जा रहे हैं। श्री टंडन ने 1,46,46,178  रुपये की विधायक निधि को तत्काल अवमुक्त करने के लिए डीएम को पत्र लिखा है। साथ ही उन्होंने पत्र में ये भी कहा है कि कोविड आपदा को देखते हुए शीघ्र अतिशीघ्र कराने की व्यवस्था की जाए।

पत्र के अनुसार लखनऊ के आशुतोष टंडन ने विधायक निधि से महानगर स्थित 100 शैय्यायुक्त भाऊ राव देवरस हॉस्पिटल में कोविड मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने व अन्य चिकित्सीय सुविधा के लिए अनुदान की पेशकश की है। इसमें अस्पताल में आक्सीजन संयन्त्र प्रेशर स्विंग अडसर्पशन (पीएसए) के निर्माण के लिए 9150000 रुपये दिए जाएंगे। वहीं मेडिकल गैसेज पाइप लाइन निर्माण के लिए 1900000 रुपये देने की संस्तुति है। इसके अलावा अस्पताल में अन्य चिकित्सीय सुविधा जैसे एक्स-रे मशीन, सी.आर. सिस्टम सहित के लिए 1735000 रुपये दिए जाएंगे। वहीं डॉ राम मनोहर लोहिया इन्स्टिटूट फॉर मेडिकल सांइसेज, गोमती नगर, लखनऊ में कोविड लैब माइकोबायोलॉजी विभाग को आरटीपीसीआर जांच मशीन के लिए 1861178 रुपये जारी करने की पेशकश की है। जिससे अधिक से अधिक नागरिकों की आरटीपीसीआर जांच हो सके। इस प्रकार नगर विकास मंत्री ने कुल 1,46,46,178 रुपये की राशि कोविड मरीजों की सुविधा के लिए विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि से जारी की है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव