उपमुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतू पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से कार्य करने के दिए निर्देश

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज जनपद कौशांबी स्थित संयरा गेस्ट हाउस में नप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। साथ ही जिला प्रशासन को कोविड संक्रमण की स्थिति और भविष्य की चुनौतियों के दृष्टिगत कार्ययोजना व रणनीति बनाने के निर्देश दिए।


उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों, कोरोना के नियंत्रण में लगे कोरोना वायरियर्स व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह पूरी संवेदनशीलता व गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। कहीं किसी चीज की आवश्यकता हो, तो उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाए, उसकी प्रतिपूर्ति की जाएगी। हर स्थिति पर पैनी नजर रखी जाए। टीकाकरण व ट्रेसिंग, ट्रैकिंग पर विशेष रुप से फोकस किया जाए। कोरोना नियंत्रण हेतु खासतौर से लोगों में जागरूकता पैदा करने, सफाई, सैनिटाइजेशन, फागिंग कराए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें