बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई ने दिया इस्तीफा
सिद्धार्थनगर। कई दिनों मीडिया व शोसल मीडिया में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के छोटे भाई अरुण द्विवेदी की EWS कोटे के तहत हुई असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्ति को लेकर काफी खबरे चल रही थी। आज दोपहर मंत्री के भाई अरुण द्विवेदी ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में कुलपति सुरेंद्र दुबे को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी मीडिया को दी।
इस दौरान वह भावुक होकर बोले कि मेरे लिए मेरा परिवार सर्वोपरी है। यदि मेरे चयन के चलते मेरे भाई पर अनर्गल आरोप लगातार लगाए जा रहे थे। इससे आहत होकर आज मैंने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के कुलपति सुरेंद्र दुबे को असिस्टेंट प्रोफेसर पद से इस्तीफा सौप दिया है ।