हम अगर किसी और की मदद करते हैं तो इसे एहसान न मानते हुए अपना कर्तव्य समझना चाहिए



जब हम किसी दूसरे से कोई सहायता/ सहयोग प्राप्त करते हैं तो हमें भी इस मदद को स्मरण रखते हुये यथाशक्ति और शालीनता पूर्वक लौटाने का ध्यान रखना चाहिए।

साथ ही हम अगर किसी और की मदद करते हैं तो इसे एहसान न मानते हुए अपना कर्तव्य समझना चाहिए इस प्रकार का व्यवहार जीवन में आपसी सामंजस्य और स्नेह को बढ़ावा देकर अहंकार को नष्ट कर देता है।

हम अगर दूसरे की खुशियो में अपनी खुशी ढूँढते हैं तो हम हमेशा खुश और सुखी रह सकते हैं।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें