पूरी ग्राम सभा के लोगों को साथ लेकर चलना हमारी प्राथमिकता- सावित्री देवी

सुलतानपुर। सुलतानपुर, ग्रामसभा राई बीगो की नवनिर्वाचित ग्रामप्रधान सावित्री देवी ने अपने समर्थकों की उपस्थिति में पद और गोपनीयता की शपथ ली, शपथ के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने बताया कि पूरी ग्राम सभा के लोगों के लिए कार्य करना हमारी प्राथमिकता होगी।

हमारी पंचायत सबको साथ लेकर गाव सभा के लोगों की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए दृढ संकल्प है। किसी के जोर दबाव या प्रभाव में नहीं आने वाली। हम एक आदर्श ग्रामसभा के निर्माण का प्रयास सबको साथ लेकर करेंगें। उन्होंने यह भी बताया कि संभवतः 27 मई को बैठक बुलाकर ग्राम सभा के सभी 29 विषयों पर समिति बनाकर कार्यों का बंटवारा कर देगी।

बैठक के पूर्व मुनादी कराना, हर गाँव के सार्वजिक स्थान पर नोटिस के माध्यम से खुली बैठक की सूचना दी जाएगी जिससे गाँव के सदस्य अपनी समस्याएं रख सकें, विजय कुमार पाण्डेय ने कहा इस प्रकार के उद्देश्य से योजनाओं का लाभ अंतिम-आदमी तक पहुँच सकेगा, ग्रामसभा के सदस्य सक्रिय रहकर निगरानी भी रख सकेंगे। शपथ-ग्रहण के मौके पर धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय ‘धीरूकाका’, शैलेश पाण्डेय, गुड्डू पण्डित, राम तीरथ चौधरी, प्रशांत कुमार चौधरी, राजवंत सिंह, विनय सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मुन्ना तिवारी, झुल्लुर पाण्डेय, धनंजय सिंह, सुनील पाण्डेय, विकास सिंह, लालजी पाण्डेय, मंटू सिंह, राम सागर पाण्डेय और भगत सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें