मायावती ने राज्य सरकारों को घेरा, बोलीं- पलायन कर रहे लोगों की मदद करें सरकार नाटकबाजी नहीं


कोरोना के कहर पर मायावती ने राज्य सरकारों को घेरा, बोलीं- पलायन कर रहे लोगों की सरकार को मदद करनी चाहिए ना कि नाटकबाजी। यूपी बसपा सुप्रीमो मायावती ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व महाराष्ट्र से लोगों के पलायन पर यहां की राज्य सरकारों पर सवाल उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें लोगों की मदद करें नाटकबाजी न करें कोरोना के इस भीषण संकट में लोगों का पलायन करना दुखद है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केवल हाथ जोड़कर दिल्ली के मुख्यमंत्री का यह कहना कि दिल्ली से लोग पलायन न करें यही नाटक कोरोना के दौरान पहले भी किया गया था। यह सब अब महाराष्ट्र, हरियाणा व पंजाब आदि राज्यों में भी देखने के लिए मिल रहा है। अब पंजाब के लुधियाना से भी लोग काफी पलायन कर रहे हैं, यह अतिदुखद है।

उन्होंने कहा कि यदि यहां कि राज्य सरकारें इनमें विश्वास पैदा करके इनकी जरूरतों को समय से पूरा कर देतीं तो फिर ये लोग पलायन नहीं करते और अब यहां कि राज्य सरकारें इस मामले में अपनी कमियों को छिपाने हेतु किस्म-किस्म की नाटकबाजी कर रही हैं, यह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने मांग की है कि पूरे देश में सर्वसमाज में से खासकर गरीबों, दलितों व आदिवासी समाज के लोगों को फ्री में वैक्सीन दी जानी चाहिये। इसके साथ-साथ इन लोगों की आर्थिक मदद भी जरूर की जानी चाहिये।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें