ऑनलाइन कार्यक्रम होगा तीन दिवसीय डिज़िटल उत्सव सीज़न 2 का


लखनऊ। कोरोना का कहर जितना बीते वर्ष में हुआ था, उससे ज़्यादा इस वर्ष कोरोना ने लोगो मे मायूसी फ़ैला दी। घर मे रहकर लोगो मे एक सादा भाव भर दिया है। बीते वर्ष भी अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन एवं सिटीसीएस फैमिली द्वारा डिजिटल उत्सव का आगाज़ ऑनलाइन किया था जिसमे जनता का अपार सहयोग मिला था। इस वर्ष भी टीम के द्वारा डिजिटल उत्सव सीज़न 2 का आयोजन किया जा रहा है,यह आयोजन ज़ूम पर होगा जिसका सीधा प्रसारण अजंली फ़िल्म प्रोडक्शन के पेज पर होगा।

इस वर्ष यूथ होस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की बलरामपुर इकाई भी सहयोग में है। संरक्षक आलोक अग्रवाल ने बताया की 27 जून को शाम प्रातः 10 बजे से से एवं 28 जून को सायं 4 बजे से और 29 जून को सायं 4 बजे से प्रोग्राम्स होंगे। डिजिटल उत्सव सीज़न 2 के अंतर्गत देश के कई प्रदेशों से लोग भाग ले रहे है। भाग लेने वाले प्रतिभागी नृत्य,गायन,कविता,वाद्य यंत्र,मिमिक्री आदि सहित कई अन्य कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। ऑनलाइन शुभारंभ प्रख्यात लोक गायिका वंदना मिश्रा के लोक गायन से होगा एवं समापन चेन्नई से स्नेहाशीष रॉय के बॉलीवुड सांग्स के गायन से होगा।

यह कार्यक्रम प्रतिभागियों के लिए निशुल्क है। इस लाइव प्रोग्रामम को कोई भी फेसबुक पर अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन अंग्रेज़ी में लिख कर सर्च करके प्राप्त हुए पेज पर देख सकता है। इस प्रोग्राम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।प्रोग्राम कॉर्डिनेटर गरिमा यादव एवं प्रोग्राम डायरेक्टर स्नेहाशीष रॉय है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें