गुरुद्वारा नाका हिंडोला में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर में 465 व्यक्तियों को लगाई गई वैक्सीन

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सौजन्य से ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर में आज 18 से 45 आयु वर्ग के 365 और 45 से अधिक आयु वर्ग के 100 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। यह जानकारी LGPC के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने दी।
 
लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स0 राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि हमारी कमेटी के अनुरोध को माननीय महापौर संयुक्ता भाटिया और प्रशासन ने स्वीकार कर लिया है और 21 जून से लेकर 26 जून तक यह वैक्सीनेशन सेंटर गुरुद्वारा नाका हिंडोला में जारी रहेगा। सभी नगरवासियों से अनुरोध है कि कोरोना वैक्सीन को लगवा कर कोरोना को पराजित करने में अपना योगदान दें।
 
LGPC के महामंत्री सरदार हरपाल सिंह जग्गी और भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नगर संयोजक अभिषेक खरे ने आज वैक्सीनेशन सेंटर में आकर व्यवस्था को देखा और लंगर की सेवा की। वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्था सतपाल सिंह मीत हरविंदर पाल सिंह नीता हरमिंदर सिंह टीटू कुलदीप सिंह सलूजा तथा प्रबंधक कमेटी के अन्य सदस्यों द्वारा की जा रही है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें