गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आज सर्वाधिक (500 के करीब) वैक्सीन लगाई गई

लखनऊ। ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर में आज सर्वाधिक वैक्सीन (500 के करीब) लगाई गई। LGPC के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि 18 प्लस के 407 लोगों को और 45 प्लस के 87 लोगों को कुल 494 लोगों को आज वैक्सीन लगाई गई जो सेंटर के प्रारंभ होने के बाद से सर्वाधिक है।

LGPC के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने गुरुद्वारा साहिब में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर की सफलता पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा साहिब में मानवता की सेवा की भावना के साथ वैक्सीन लगवाने की सेवा की जा रही है। साफ-सुथरे वातावरण में और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आने वाले व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसीलिए गुरुद्वारा साहब में वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
 
गुरुद्वारा नाका हिंडोला के वैक्सीनेशन सेंटर में आज सुरेश तिवारी विधायक कैंट लखनऊ भी पहुंचे। उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता जाहिर की और अपनी तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वैक्सीनेशन सेंटर का प्रबंध प्रबंधक कमेटी के सतपाल सिंह मीत हरमिंदर सिंह टीटू हरविंदर पाल सिंह नीटा कुलदीप सिंह सलूजा के साथ-साथ खालसा इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल वीरेंद्र सिंह और उनके सहयोगी अध्यापक भी कर रहे हैं। वैक्सीन लगवाने वालों को लंगर भी खिलाया जा रहा है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव