गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने वट-सावित्री व्रतशनि जयंती पर बरगद के वृक्ष का किया रोपण

लखनऊ। वट सावित्री व्रत शनि जयंती के पौराणिक महत्व को देखते हुए आज लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने बरगद का वृक्ष रोपण किया। प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि आज के दिन के पौराणिक महत्व को देखते हुए लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने अपने सहयोगियों के साथ आर्य नगर स्थित अखाड़े वाली पार्क में बरगद का पौधा लगाया।
 
इस अवसर पर हरविंदर पाल सिंह नीता कुलदीप सिंह सलूजा और खालसा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह के अतिरिक्त कमेटी के उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए राजेंद्र सिंह बग्गा ने कहा कि इस कोरोना काल में हम सबको ऑक्सीजन और स्वच्छ हवा के महत्व के बारे में सबसे ज्यादा सचेत किया है यदि हम लोग अब भी ना समझे और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक ना हुए तो भविष्य में हम सब को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पर्यावरण के महत्व को देखते हुए लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सभी नगर वासियों से अपील करती है कि खाली जगहों पर अधिक से अधिक पौधारोपण करें ताकि पर्यावरण हरा भरा और साफ सुथरा रह सके।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें