व्यपारियों के सम्मान और सुरक्षा में नही की जाएगी किसी भी प्रकार की लापरवाही- मनीष गुप्ता

झांसी। उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने जनपद झांसी के मऊरानीपुर में हुई सर्राफा व्यापारी की हत्या पर जनपद झांसी के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष को अवगत कराया गया की 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और औए शेष लोगो की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है तथा गिरफ्तार आरोपियों को कड़ी सजा देने के भी निर्देश दिए हैं। व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने कहा कि व्यपारी की हत्या एक बेहद दु:खद घटना है। व्यपारियो के सम्मान में और उनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही की जाएगी तथा योगी की सरकार में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव