ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में वैक्सीनेशन जारी, महापौर ने निरीक्षण कर जाहिर की प्रसन्नता
लखनऊ। महापौर संयुक्ता भाटिया ने आज ऐतिहासिक
गुरुद्वारा नाका हिंडोला में चल रहे कोविड-19 कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का
निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्था पर प्रसन्नता
जाहिर की।
LGPC के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने उनसे अनुरोध किया
कि यहां पर बहुत भारी संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए लोग आ रहे हैं और
सभी वैक्सीन लगवाने वालों को लंगर भी खिलाया जा रहा है उन्होंने मेयर साहब
से इस वैक्सीनेशन सेंटर को की अवधि भी बढ़ाने का अनुरोध किया। सरदार
राजेंद्र सिंह बग्गा के अनुरोध पर मेयर साहब ने सीएमओ से बात करने के बाद
आश्वस्त किया कि ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में वैक्सीनेशन सेंटर
जारी रहेगा।
LGPC प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया
कि आज 18 जून को 18 से 45 आयु वर्ग के 355 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई
तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को आयु के 85 व्यक्तियों को वैक्सीन
लगाई गई। आज स्कूल 440 व्यक्तियों को वैक्सीन लगी। गुरुद्वारा
नाका हिंडोला में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर में आकर आज सदा जसविंदर सिंह
सदस्य उत्तर प्रदेश पंजाबी अकेडमी में भी लंगर की सेवा की। वैक्सीनेशन
सेंटर का प्रबंध सतपाल सिंह मीत हरविंदर पाल सिंह नीटा कुलदीप सिंह सलूजा
तथा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की देखरेख में हो रहा है।