KGMU में अब तक ब्लैक फंगस के 417 मरीज हुए भर्ती

लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में अब तक म्यूकोरमायकोसिस अर्थात ब्लैक फंगस (Black Fungus) के 417 मरीज भर्ती हुए हैं। यह वर्तमान में भर्ती रोगियों की संख्या नहीं है, अभी तक KGMU में आये रोगियों की संख्या है। जबकि पिछले 24 घंटों में 11 रोगी भर्ती हुए हैं। साथ ही पिछले 24 घंटों में 04 रोगियों की शल्य चिकित्सा भी की जा चुकी है। 01 रोगियों की मृत्यु भी पिछले 24 घंटों में हो चुकी है। जिनमे से 59 वर्षीय पुरुष, निवासी सुल्तानपुर से है। साथ ही पिछले 24 घंटों में 04 रोगियों को डिस्चार्ज भी किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों कहा कि ‘ब्लैक फंगस’ संक्रमण को लेकर प्रदेश सरकार ने जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है और इसके उपचार की पूरी तैयारी की गई है। उन्होंने बताया कि लोगों को बताया जा रहा है कि यह बीमारी ज्यादा स्टेरॉयड लेने से तथा मधुमेह का स्तर ज्यादा होने से होती है। उत्तर प्रदेश में 'ब्लैक फंगस' के मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बचाव एवं उपचार की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें