4 लेन सड़क के नवनिर्माण हेतु 20करोड़ 17लाख 05हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति की गयी प्रदान
लखनऊ। उत्तर
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में
राज्य सड़क निधि योजनान्तर्गत जनपद अयोध्या में अयोध्या-सुल्तानपुर मार्ग
(एन0एच0-330) से एयरपोर्ट तक चार लेन सड़क के नवनिर्माण हेतु रू0 20 करोड़ 17
लाख 05 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुये, वित्तीय
वर्ष 2021-22 हेतु रू0 05 करोड़ 04 लाख 26 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी
है। इस सम्बन्ध में उ0प्र0 शासन द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।
जारी
शासनादेश में सम्बन्धित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि
आवंटित धनराशि के व्यय हेतु वित्त विभाग द्वारा निर्गत आदेशों/ज्ञापों में
उल्लिखित शर्तों के अनुसार बजट मैनुअल एवं वित्तीय हस्तपुस्तिका के नियमों,
स्थायी आदेशों तथा राज्य सड़क निधि नियमावली में किये गये प्राविधानों का
अनुपालन सुनिश्चित करते हुये किया जाय तथा प्रत्येक दशा में आवंटित धनराशि
का उपयोग 31 मार्च 2022 तक करते हुये, कार्य का उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन
को निश्चित रूप से उपलब्ध करा दिया जाय। उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं कि इन कार्यों में वित्तीय
नियमों का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय तथा जारी शासनादेशों में
उल्लिखित दिशा-निर्देशों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।