डॉ० रोशन जैकब ने सहारनपुर शामली बागपत व मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारियों को लिखा पत्र

लखनऊ। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक डॉ रोशन जैकब ने बताया कि उत्तर प्रदेश के शामली, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर में हरियाणा राज्य से फर्जी /संदिग्ध परिवहन प्रपत्रो पर आ रहे खनिज के संबंध में कतिपय शिकायतें प्राप्त हुई। जिनकी जांच कराई गई है जिसमें कुछ कमियां प्रकाश में आई हैं।

इस संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित जिलाधिकारियों को पत्र लिखते हुए कहा है कि फर्जी /संदिग्ध परिवहन प्रपत्रों पर किसी भी दशा में परिवहन न होने पाए। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में नीलामी प्रक्रिया से खदानों को व्यवस्थित किया जा रहा है और अवैध परिवहन से स्थानीय व्यवसाय पर कुप्रभाव पड़ता है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें