कांग्रेस अपने वादे और संकल्पों पर हमेशा खरी उतरती है- धीरज गुर्जर
लखनऊ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी धीरज गुर्जर ने आज बयान जारी कर बताया कि लखनऊ दौरे के समय राजस्थान के संविदा कम्प्यूटर अनुदेशको का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मिलकर उनको अपनी समस्याओं से अवगत कराया था जिसके बाद उंन्होने प्रतिनिधिमंडल को समाधान का आश्वाशन देकर कहा था शीघ्र ही समाधान का प्रयास करूंगी और उसके बाद राजस्थान सरकार से बात की जिसके 4 दिनों में राजस्थान सरकार ने 10 हजार कम्प्यूटर अनुदेशकों की नियमित भर्ती के लिए मंत्रिपरिषद से प्रस्ताव पारित कर दिया।
धीरज गुर्जर ने कहा कि राजस्थान के कम्प्यूटर अनुदेशकों से जो वादा प्रियंका गांधी ने अपने लखनऊ दौरे के समय किया था उसको उंन्होने पूरी ईमानदारी के साथ निभाया है जिसके प्रति संविदा अनुदेशकों ने कृत्यगता ज्ञापित की है। उंन्होने कहा कि कांग्रेस अपने वादे और संकल्पों पर हमेशा खरी उतरती है वह जनता के साथ वादा खिलाफी को लोकतंत्र के लिये खतरनाक मानती है। उंन्होने कहा कि राजस्थान के राजकीय विद्यालयों में अब 10 हजार नियमित कम्प्यूटर अनुदेशको भर्ती की जाएगी जिसके लिये मंत्रिपरिषद ने स्वीकृति प्रदान कर बजट आवंटित कर दिया है। उपरोक्त जानकारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डा. उमा शंकर पाण्डेय ने दी।