सैनिक स्कूल का शिलान्यास व एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री योगी
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय यात्रा पर गोरखपुर आएँगे जहां पर वह सैनिक स्कूल का शिलान्यास करने के साथ साथ एक निजी अस्पताल का उद्घाटन भी करेंगे। यात्रा के दूसरे दिन गुरू पूर्णिमा के अवसर पर शिष्यों को आशीर्वाद भी देंगे, उसके उपरांत देवरिया व सिद्धार्थं नगर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण भी करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में सैनिक स्कूल का शिलान्यास 50 एकड़ में 154 करोड़ रुपए की लागत से शिलान्यास करेंगे। गोरखपुर/पूर्वांचल के नौजवान बड़ी संख्या में सेना और अर्धसैनिक बलों में भर्ती होकर पूरी शिद्दत और बहादुरी से देश की सुरक्षा में लगे हैं। उन्हें बेहतर तालीम मिले तो इनमें से कई अफसर बनकर अपने बल की बागडोर भी बखूबी थाम सकते हैं।
ऐसी ही सैन्य तालीम दिलाने का अवसर प्रदान करने जा रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। वह गोरखपुर सैनिक स्कूल के जरिये समूचे पूर्वांचल के युवाओं को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। गोरखपुर खाद कारखाना परिसर में वह शुक्रवार को अपराह्न 03 बजे इसका शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम में डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।