केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्द- रामदास अठावले


लखनऊ भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने राजधानी लखनऊ के योजना भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उतर प्रदेश में 2014 से 2021 जुलाई तक प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत कुल 7 करोड़ 24 लाख खाते खोले गये, जो कि अपने आप में एक एतिहासिक कदम है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आर्थिक रुप से पिछड़े वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है, ये निर्णय एससी-एसटी,ओबीसी आरक्षण से बिना छेड़छाड़ किये लिया गया है जो कि सराहनीय है । आठवले ने कहा कि उतर प्रदेश में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कुल 2 करोड़ 71 लाख 26 हजार रुपये के लोन को मंजूरी दी गयी । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सहयोग से गरीबों को छत मुहैया कराने को लेकर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छा काम हुआ है।

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत कुल 8 लाख 62 हजार घरों का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत कुल 1 करोड़ 47 लाख 50 हजार लाभार्थियों को लाभ मिला। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कुल 23 लाख 14 हजार घरों का निर्माण हुआ। आठवले ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कुल 1 करोड़ 42 लाख लोगों को लाभ मिला ।उज्जवला योजना के तहत कुल 2 करोड़ 20 लाख लोगों को लाभ मिला।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें