पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
लखनऊ। पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस की बढ़ी कीमतों को कम कराने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में परिवर्तन चैक से विधानसभा तक रिक्शा तांगा सहित पैदल मार्च करते हुए विधानसभा में प्रदर्शन करने जा रहे थे लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार की पुलिस द्वारा रास्ते में ही प्रदर्शन को रोक दिया गया और जबरन गिरफ्तारी की गई।
गिरफ्तार करके इको गार्डन भेजा गया और वहां से शाम को 5 बजे छोड़ा गया। जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा जब तक पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के दाम कम नहीं किए जाएंगे तब तक इस प्रकार के आंदोलन कांग्रेस द्वारा चलाए जाते रहेंगे।