मनी पावर, मसल पावर से ब्लाक प्रमुख के चुनाव को प्रभावित कर रही भाजपा- संजय सिंह
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जिला
पंचायत के चुनाव के बाद अब ब्लॉक प्रमुख चुनाव को भाजपा द्वारा मनी पावर
एवं मसल पावर से कराने का आरोप लगाया है। वह बुधवार को पार्टी के
प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पास भाजपा द्वारा
सत्ता बल दिखाकर बीडीसी सदस्यों पर दबाव बनाकर चुनाव प्रभावित करने की
शिकायत करने पहुंचे थे।
संजय सिंह ने कहा कि जब जिला
पंचायत सदस्य के चुनाव में भाजपा ठीक-ठाक संख्या में अपने सदस्य तक नहीं
जिता सकी तो भला सर्वाधिक संख्या में जिला पंचायत अध्यक्ष कैसे जिता लिए।
संजय सिंह ने सिद्धार्थ नगर के एक ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी राजकुमार यादव के
वायरल वीडियो का जिक्र किया जिसमें उन्होंने खुद का एनकाउंटर करा देना तक
की बात कही है। संजय सिंह ने कहा कि प्रभारी निरीक्षक बीडीसी सदस्यों को
पत्र लिखकर धमकी दे रहे हैं। भाजपा जिला पंचायत चुनाव के बाद अब ब्लॉक
प्रमुख चुनाव को सत्ता बल से पूरी तरह अपहरित करके लोकतंत्र की प्राथमिक
इकाई की हत्या करने का काम कर रही है। हमने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन
आयुक्त को पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
उन्होंने आश्वासन दिया है कि
सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर वह यह सुनिश्चित करेंगे
कि कहीं भी भाजपा सत्ता के दम पर ब्लाक प्रमुख के चुनाव को प्रभावित न करने
पाए। संजय सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में जीत को उपलब्धि बताने पर
भाजपा को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख का चुनाव सीधे जनता से
कराने की चुनौती दी। कहा कि अगर ऐसा होगा तो स्पष्ट सामने आ जाएगा कि किसका
कितना जनाधार है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष
सभाजीत, प्रदेश सह प्रभारी नदीम अशरफ जायसी, प्रदेश प्रवक्ता वैभव
महेश्वरी, सरबजीत सिंह मक्कड़, हरिशंकर पांडे और पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश
अध्यक्ष विनय पटेल मौजूद रहे।