मन ही मान-अपमान का बोध कराता है


भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं मन बड़ा ही चंचल प्रमथन स्वभाव वाला, दृढ और बलवान हैइसलिए इसे रोकना वायु को रोकने जैसा है मन को साध लेना ही साधना है जिसका मन वश में नहीं है वही तो वेवश है। मन ना तो कभी तृप्त होता है और ना ही एक क्षण के लिए शांत बैठता हैयह अभाव और दुःख की और बार- बार ध्यान आकर्षित कराता रहता है
 
अपमान ना होने पर अकारण ही यह अपमान होने का अहसास कराता है मन ही मान-अपमान का बोध कराता है। अशांति कहीं और से नहीं आती भीतर से आती है, इसका जन्मदाता मन है जिसने मन को साध लिया वही तो मुनि हैनिरन्तर हरिनाम जप के अभ्यास से इस मन को नियंत्रित किया जा सकता है,जो भीतर शांत है उसके लिए बाहर भी सर्वत्र शांति है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव