नोएडा अथॉरिटी के सचिव को योगी आदित्यनाथ ने किया बर्खास्त

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करते हुए एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। नोएडा अथॉरिटी में तैनात रहे प्रशासनिक अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया है। प्राधिकरण में तैनाती के दौरान तत्कालीन सचिव पर लीजबैक घोटाला करने का आरोप लगा था। आरोपों की जांच की गई और सत्यता पाए जाने पर मुख्यमंत्री ने मंगलवार को यह कार्यवाही की है। 
 
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है। अपने दायित्वों का निर्वाह नहीं करने और अनियमितता का दोषी पाए जाने पर नोएडा अथॉरिटी के सचिव को बर्खास्त कर दिया गया है। भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि इस अधिकारी ने नोएडा विकास प्राधिकरण में बतौर सचिव तैनाती के दौरान अथॉरिटी की अर्जित और कब्जा प्राप्त भूमि को नियम विरुद्ध ढंग से लीजबैक कर दिया था। इस मामले में शिकायत की गई, जिस पर जांच का आदेश हुआ।

नोएडा अथॉरिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी की ओर से जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई। इस रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने एक्शन लिया है। इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ ने अफसर की इस कारगुजारी के कारण अथॉरिटी को हुए वित्तीय नुकसान की भरपाई भी करने का आदेश दिया है। यह नुकसान जिम्मेदार अधिकारी की प्रॉपर्टी जब्त करके वसूल किया जाएगा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें