चोरी की घटना का खुलासा कर 04 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना शिवली पुलिस द्वारा वादी जीतू पुत्र लक्ष्मण निवासी साकेत नगर कस्वा व थाना शिवली जनपद कानपुर देहात कि चार पहिया वाहन सं0 UP79H7979 सवार तीन-चार अज्ञात लडको द्वारा वादी की बकरी को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे, थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 367/2021 धारा 379/411 भा0-द0वि0 बनाम चार पहिया बाहन गाडी स0 UP79H7979 उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।
घटना के अनावरण हेतु उ0नि0 शशिकान्त यादव, हे0का0 316 चरण सिंह का0 572 आनन्द कुमार व का0 318 अंकित कुमार को लगाया गया उक्त कर्मचारीगयो द्वारा अथक प्रयास से उक्त घटना मे अभियुक्त अखिलेश उर्फ गोरेलाल राजपूत पुत्र किशन राजपूत, जिसकी उम्र करीब 20 वर्ष है, निवासी ग्रा0 गहिरा थाना शिवली का0दे0, अंकित राजूपत पुत्र जगदीश चन्द्र उम्र करीब 19 वर्ष है, निवासी ग्राम रायपुर थाना शिवली जनपद का0दे0, नितिन पुत्र राजाराम नि0 बारनपुर कहिंजरी जिसकी उम्र करीब 19 वर्ष है थाना शिवली का0दे0 एवं अनमोल कुमार पुत्र राजाराम जिसकी उम्र करीब 22 वर्ष है को निवासी ग्राम बारनपुर कहिंजरी थाना शिवली का0दे0 को गिरफ्तार किया गया।
घटना मे प्रयुक्त वाहन संख्या UP79H7979 व चोरी की हुई बकरी को बरामद कर लिया गया है उक्त चोरी की घटना के अनावरण करने से जनता द्वारा पुलिस टीम की प्रंशसा भी की जा रही है। अतः उक्त घटना के अनावरण करने वाली टीम को चोरी की घटना के अनावरण किये जाने वाली टीम को जनता द्वारा भूरि–भूरि प्रशंसा करने के साथ उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।