16 अगस्त से आधी क्षमता से शुरू होगी पढ़ाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी स्कूल खोले जाएंगे। यहां 16 अगस्त से आधी क्षमता के साथ मिडिल और इंटरमीडिएट स्कूल खोलने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं कॉलेज और यूनिवर्सिटी को 1 सितंबर से खोला जाएगा। सरकार ने कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में 5 अगस्त से दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने के लिए भी कहा है। 

यूपी सरकार ने सोमवार को कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय से बंद स्कूलों (माध्यमिक और इंटरमीडिएट) को 16 अगस्त से आधी क्षमता के साथ खोलने और उच्च शिक्षण संस्थानों को 1 सितंबर से खोलने की तैयारी किये जाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने न्यूज एजेंसी ''भाषा'' को बताया कि ''माध्यमिक और इंटरमीडिएट शिक्षण संस्थाओं के छात्र 15 अगस्त को अपने-अपने स्कूल, कालेजों में स्वंतत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 16 अगस्त से कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आधी क्षमता के साथ पठन-पाठन शुरू होगा।''

इससे पहले सूचना विभाग द्वारा जारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों में नए सेशन शुरू करने की तैयारी की जाए। मीडिल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं। ऐसे में ग्रेजुएट लेवल पर एडमिशन की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू कर दी जानी चाहिए। माध्यमिक शिक्षण संस्थानों में भी जिन विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोशन किया गया है, उनके एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाए। उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई हर हाल में 1 सितंबर से शुरू करने की तैयारी की जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों के प्रारंभ होने के साथ 18 साल से ज्यादा उम्र के विद्यार्थियों के वैक्सीनेशन के लिए विशेष शिविर लगाया जाना उचित होगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में पहले से ही सभी जरूरी तैयारी कर ली जाए।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें