भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कवरेज 49 करोड़ के पार पहुंचा
भारत में कोविड-19 टीकाकरण के कवरेज ने कल 49
करोड़ की मंजिल पार कर ली। आज सात बजे सुबह तक की अस्थायी रिपोर्ट के
अनुसार 57,64,712 सत्रों के जरिये टीके की कुल 49,53,27,595 खुराकें लगाई
गईं।
सबके लिये कोविड-19 टीकाकरण का नया अध्याय 21 जून, 2021 को शुरू हुआ था। केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने और इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये कटिबद्ध है। महामारी की शुरूआत से जितने लोग संक्रमित हुये हैं, उनमें से 3,10,15,844 लोग कोविड-19 से पहले ही स्वस्थ हो चुके हैं, और पिछले 24 घंटों में 41,096 मरीज स्वस्थ हुये हैं।
इस हवाले से रिकवरी दर 97.36 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 44,643 दैनिक नये मामले दर्ज किये गये। भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 4,14,159 दर्ज की गई है, जो अब देश के कुल पॉजीटिव मामलों का 1.30 प्रतिशत रह गया है।