प्रशिक्षण सत्र 2021 के लिए प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीयन 04 अगस्त, 2021 से प्रारम्भ
लखनऊ। व्यावसायिक
शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के विशेष सचिव व अधिशासी निदेशक हरिकेश
चौरसिया ने बताया कि प्रदेश के राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों
में प्रशिक्षण सत्र 2021 हेतु कोविड-19 महामारी तथा कोरोना वायरस से बचाव
के लिये जारी गाइड लाइन्स का पालन करते हुए अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करना
होगा।
ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट http://www.scvtup.in पर जाकर “Online Submission of Application for Admission for Session
2021-22” for Government@Private ITI” लिंक पर क्लिक कर अपना फार्म भर
सकता है। ऑनलाइन आवेदन में सहायता हेतु विवरणी ई-फार्म तथा विस्तृत जानकारी
वेबसाइट www.scvtup.in पर
उपलब्ध है। ऑनलाइन पंजीयन से सम्बन्धित जानकारी के लिए 0522-4047658,
9628372929, 0522-4150500, 7897992063 पर सम्पर्क कर सकते है।