प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी

लखनऊ। प्रधानमंत्री, भारत सरकार द्वारा दिनांक 05.08.2021 को प्रस्तावित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
 
उक्त जानकारी देते हुए मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित लाभार्थियों को 05 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति व्यक्ति निःशुल्क अनुमन्य कराया जा रहा है। उक्त योजना का लाभ प्रत्येक वास्तविक लाभार्थी को प्राप्त हो, इसके दृष्टिगत इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु नोडल अधिकारी के रूप में आवंटित जनपदों में सभी नोडल अधिकारी अपने आवंटित जनपद में दिनांक 04 अगस्त, 2021 को पहुंच कर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना हेतु आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत बिन्दुओं की समीक्षा करेंगे।
 
नोडल अधिकारी द्वारा जनपद में स्वीकृत विभिन्न सरकारी योजनाओं यथा-जिला योजना, सांसद निधि, त्रिस्तरीय पंचायतों की निधियों एवं अन्य विभागीय योजनाओं के अन्तर्गत अधूरे/अपूर्ण कार्यों की समीक्षा की जायेगी, इन सभी कार्यों को सूचीबद्ध करते हुए त्वरित गति से पूर्ण कराये जाने एवं नोडल अधिकारी की देख-रेख में तत्काल कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वित कराई जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि सभी नोडल अधिकारी दिनांक 05 अगस्त, 2021 को आयोजित कार्यक्रम के समापन के उपरान्त ही जनपद से प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारियों द्वारा उचित दर दुकान स्तर पर जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी द्वारा की जा रही तैयारी की समीक्षा भी की जायेगी। उचित दर दुकान स्तर पर लाभार्थियों को उपलब्ध कराये जाने वाले बैग्स की उपलब्धता की स्थिति, सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा किये जा रहे पर्यवेक्षणीय अधिकारी के कार्यों की समीक्षा भी की जायेगी।
 
इसके अतिरिक्त उचित दर दुकान स्तर पर कार्यक्रम को ‘उत्सव’ के रूप में मनाये जाने के सम्बन्ध में की गयी तैयारी की समीक्षा व दुकान स्तर पर नोडल अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की जायेगी। नामित नोडल अधिकारी कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार अतिथियों एवं लाभार्थियों की बैठने की व्यवस्था, खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित, जो इस योजना से प्रथम बार आच्छादित हो रहे हैं, उनको कार्यक्रम में आमंत्रित किये गये जाने सम्बन्ध में कृत कार्यवाही की स्थिति की समीक्षा करेंगे। दिनांक 05 अगस्त, 2021 को प्रधानमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण हेतु उचित दर दुकानों पर टेलीविजन सेट स्थापित किये जाने की स्थिति, कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले जनप्रतिनिधियों के आमंत्रण के सम्बन्ध में कृत कार्यवाही की समीक्षा, उचित दर दुकानों पर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता की स्थिति आदि की भी समीक्षा नोडल अधिकारियों द्वारा की जायेगी। उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को उक्त दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों व सम्बन्धित वरिष्ठ प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें