डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में पार्किंग व्यवस्था सुगम बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने बुलाई बैठक

लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आज अपने कार्यालय सभाकक्ष में डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में पार्किंग से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों से कहा है कि पार्किंग समस्या का तत्काल निराकरण कराया जाए जिससे चिकित्सालय मैं आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को कठिनाई का सामना न हो।

जिलाधिकारी ने बताया कि सिविल हॉस्पिटल में तैनात अधिकारी, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ एव अन्य स्टाफ के वाहनों की पर्किंग पुराना सूचना भवन परिसर में कई जाएगी। दुपहिया वाहनों की पर्किंग के सम्बंध में बताया गया कि सिविल हॉस्पिटल में लगभग प्रतिदिन 300 की सँख्या में दुपहिया वाहन पार्क किये जाते है। जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि  रोगी कल्याण समिति में उपलब्ध होने वाली धनराशि का सदुपयोग करते हुए दुपहिया वाहनों को परिसर में ही बेहतर तरीके से व्यवस्थित करने हेतु किसी एजेंसी के माध्यम से निदेशक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल अपने स्तर से कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।

जिलाधिकारी ने बताया कि रोगियों एवं उनके साथ आने वाले तीमारदारों तथा आवश्यकतानुसार चिकित्सको व कर्मियों के चार पहिया वाहनों की पर्किंग नए सूचना भवन परिसर में भी की जा सकती है। जिलाधिकारी ने बताया कि चार पहिया वाहनों की पार्किंग सिविल अस्पताल की सड़क पर से हटाने हेतु किसी एजेंसी के माध्यम से वैले सर्विस का विकल्प भी बेहतर रहेगा। सिविल अस्पताल परिसर में  सूचना विभाग से स्थान्तरण से प्राप्त पुराने भवन में सिविल अस्पताल का ही विंग कार्य कर रहा है, के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि उस भवन के जीण अवस्था मे होने के कारण ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्रचलित है। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सम्बंधित विभाग से समन्वय कर निदेशक सिविल हॉस्पिटल आगे की कार्यवाही कराए एवं उक्त स्थल पर डबल/ट्रिपल बेसमेंट पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराए।
 
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि सिविल हॉस्पिटल परिसर में प्रतिदिन भारी संख्या में आने वाले रोगियों एवं रोगियों के साथ आने वाले तीमारदारों की पार्किंग से सिविल हॉस्पिटल के आस पास की पार्किंग व्यवस्था अस्त व्यस्त रहती है। पार्किंग व्यवस्था सुव्यवस्थित कराने के लिए  उक्त रोड पर वन वे व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिया कि सिविल अस्पताल के आस पास उपलब्ध सरकारी विभागीय भूमियो का चिन्हीकरण नगर निगम द्वारा किया जाए, ताकि उक्त भूमियो के सम्बंध में नियमानुसार नगर निगम द्वारा पार्किंग/मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि सिविल हॉस्पिटल में स्टैक्स पार्किंग की व्यवस्था उपयुक्त प्रतीत होती है। जिसके लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया कि स्टैक्स पार्किंग के सम्बंध में भूमि का चयन कर कार्ययोजना तैयार कर स्मार्ट सिटी परियोजना की बैठक में प्रस्तुत की जाए।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव