तीज उत्सव पर मेंहदी, स्वनिर्मित राखी एवं पूजा थाली प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
लखनऊ। पुलिस लाइन परिसर में वामा सारथी के अन्तर्गत तीज उत्सव में जिसमें मेंहदी, स्वनिर्मित राखी एवं पूजा थाली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महिला आरक्षी व पुलिस लाइन परिसर में महिलाओं ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम की अघ्यक्षता प्राची चौधरी, पत्नी केशव कुमार चौधरी में महिला थानाध्यक्ष रीना गौतम द्वारा संचालन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक व अन्य कर्मचारीगण एवं समाज सेविका कंचना मिश्रा आदि उपस्थित रहे।