उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की प्रांतीय बैठक सम्पन्न

लखनऊ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से आयोजित बैठक में प्रदेश पदाधिकारी एवं ज़िला शहर चेयरमैन ने हिस्सा लिया। विभाग की बैठक प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम की अध्यक्षता में मंडलवार सम्पन्न हुई जिसमें प्रदेश के सभी पदाधिकारी, जनपद के प्रभारी, एवं ज़िला शहर चेयरमैन उपस्थित रहे

पूरा दिन चली संग़ठन की महत्वपूर्ण बैठक में पिछले 7 माह के कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें मुख्य रूप से समस्त जनपद में अल्पसंख्यक विभाग द्वारा किये गए कार्यों की विस्तृत चर्चा हुई। प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने बैठक में आए सभी ज़िला शहर चेयरमैन को उनके जनपद के प्रभारियों के साथ मिलकर संगठन को और गतिशील बनाने के निर्देश दिए है। बैठक में आगामी चुनाव पर भी चर्चा हुई साथ ही आवेदकों ने अपने आवेदन भी प्रस्तुत किये। मुख्य रुप से अल्पसंख्यक विभाग के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए बैठक का समापन हुआ।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष निज़ाम मलिक, शाकिर अली, अख़्तर मलिक स्टेट कोऑर्डिनेटर ज़ाफ़र मूसा, सबीहा अंसारी, हसन मेहदी कब्बन, मिस्बाहुल हक़, प्रदेश सचिव मोहम्मद उमैर, अली अब्बास ज़ैदी, सलमान खान ज़िया, हाफिज रियाज़, गुलज़ार अंसारी, अतीक अहमद शददन, कार्यालय प्रभारी शाहनवाज खान प्रवक्ता चौधरी सलमान क़ादिर व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। अंत में प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव