जीएलआरए इंडिया द्वारा जरूरतमंद मरीजों को कोविड-राहत राशन किट का किया गया वितरण
जिसको पाकर सभी के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ आई सभी ने जीएलआरए इंडिया को धन्यवाद व्यक्त किया सीएससी परसेंडी के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ संजय कुमार वर्मा द्वारा कुष्ठ रोग से प्रभावित मरीजों को निशुल्क चप्पल वितरण किया गया। कोरोना काल से परेशानियों से घिरे हुए कुष्ठ रोगी नत्था राशन किट व विशेष चप्पल पाकर जीएलआरए इंडिया का विशेष धन्यवाद व्यक्त किया।
जीएलआरए इंडिया के जिला समन्वयक संतोष कुमार सक्सेना ने बताया की जरूरतमंद फाइलेरिया कुष्ठ रोगी मोतियाबिंद व विकलांगों को कोविड-राहत राशन किट का वितरण आगे भी जारी रहेगा। उपरोक्त कार्यक्रम में जीएलआरए इंडिया के जिला समन्वयक संतोष कुमार सक्सेना काउंसलर प्रतिभा मिश्रा आदित्य प्रकाश दीक्षित राजेंद्र प्रताप सिंह सुरभि गुप्ता स्वास्थ्य, शिक्षा अधिकारी डॉ संजय कुमार वर्मा व लायंस क्लब सीतापुर के वॉलिंटियर आदि उपस्थित रहे।