गांधी जयंती के अवसर पर स्टेशन स्टाफ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व काव्य गोष्ठी का किया गया आयोजन

लखनऊ। गांधी जयंती के अवसर पर आज स्टेशन स्टाफ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व काव्य गोष्ठी का आयोजन आरक्षण केंद्र,चारबाग में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश कुमार सपरा, मंडल रेल प्रबंधक थे। कई अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे। कुमारी संस्कृति के गीत 'ए मेरे वतन के लोगों' ने समा बांध दिया। दुर्गा चटर्जी ने 'मेरा कर्मा'गया। राजू की गजल 'ना जी भर के देखा' ने खूब वाहवाही बटोरी।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए संजय मल्होत्रा 'हमनवा ' ने बच्चों की संवेदना पर 'सात समंदर पार से', 'पापा जल्दी आ जाना'भी गाया। अतिथि के निर्देशानुसार उन्होंने अपनी ग़ज़ल 'जो हमारी हालत से मुद्दतों से गाफिल हैं हमनवा उन्हीं को अब दास्तां सुनानी है। काव्य गोष्ठी में राजीव गुप्ता, 'गोबर गणेश', व शिखा श्रीवास्तव ने अपनी कविताओं से समा बांध दिया। राकेश जोशी की मानवीय सरोकारों पर कविताएं बहुत सराई गई। वरिष्ठ शायर के. के. सिंह 'मयंक' ने अपनी प्रसिद्ध रचनाएं सुनाकर वाहवाही बटोरी। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने महात्मा गांधी व शास्त्री को स्मरण करते हुए कार्यक्रम को उत्कृष्ट बताया। स्टेशन निदेशक सुदीप सिंह ने मुख्य अतिथि, अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव