घर-घर सर्वे कर चार दिन में चिन्हित लोगों के फार्म भरवाकर करे प्रेषित- मुख्य निर्वाचन अधिकारी


लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आज 07 नवंबर, 2021 को मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं पंजीकरण अभियान के तहत हरदोई जनपद के संडीला में भ्रमण के दौरान विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 

इस दौरान उन्होंने जनपदवासियों से तथा नये मतदाताओं से अपील की कि लोकतंत्र का भाग्य विधाता एक जागरूक मतदाता को ध्यान में रखते हुए सभी मतदाता जो 18 वर्ष की आयु पुरी कर रहे हैं। अपने मत का प्रयोग करने के लिए अनिवार्य रूप से मतदाता बने। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी का मतदान आवश्यक है।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 01 नवंबर, 2021 से चल रहा है, जिसमें दावे, आपत्तियां, पदनाम बढ़ाने, विलोपन,त्रुटि सुधार, स्थान परिवर्तन आदि कार्यों को 30 नवंबर तक किया जा रहा है। मतदाता विशेष संक्षिप्त अभियान आगामी 07, 13, 21 व 27 नवंबर को भी चलेगा, इस दिन सभी बीएलओ अपने बूथ पर रहेंगे, जिससे कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।


मतदाता सूची की फीडिंग के बाद एआरओ इस पर निर्णय लेंगे।यह प्रक्रिया 20 दिसंबर, 2021 तक चलेगी और 05 जनवरी, 2022 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि मतदाता बनने की अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2022 है। इस दिन जिसकी उम्र 18 वर्ष हो रही है वह मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं। इसी प्रकार प्रदेश का जेंडर रेशियो के सुधार हेतु महिला मतदाताओं को शामिल करने के लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है। आयोग के निर्देश हैं कोई भी अर्ह मतदाता न छूटे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यालय के विभिन्न अधिकारी अभियान के दौरान विभिन्न जनपदों में गए हुए हैं ताकि कहीं पर भी किसी मतदाता को कोई समस्या ना हो और इस कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा सके।

इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विधान सभा सण्डीला के प्राथमिक विद्यालय तिलोईया खुर्द, तिलोईया कलां, नरायनपुर, रसूलपुर मीतो, सरायमरूफपुर तथा जूनियर हाई स्कूल बेगमगंज के बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी, संडीला बन्दना त्रिवेदी तथा उप जिलाधिकारी सण्डीला साथ थे। इसके उपरान्त उन्होने ने हरदोई विधान सभा के सी0एस0एन0 (पीजी कालेज), आई0टी0आई0, राजा टोडरमल भूलेख प्रशिक्षण संस्थान, प्राथमिक विद्यालय लालपालपुर तथा कछौना के काम्पोजिट विद्यालय इंग्लिश मीडियम के बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बूथों पर उपस्थित बी0एल0ओ0 को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र के 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले समस्त युवक/युवतियों एवं गांव में नव विवाहित महिलाओं के फार्म भरवाकर प्राथमिकता पर मतदाता सूची में शामिल करायें और अपने निर्धारित दिन बूथ पर बैठने के अलावा घर-घर सर्वे कर चार दिन में चिन्हित लोगों के फार्म भरवाकर जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित करें।

उन्होने आम जनमानस से अपील की है कि जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है या जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वह अपने बूथ लेबल बीएलओ से सम्पर्क कर प्राथमिकता पर फार्म भरकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करायें और मतदान में अपनी भागीदारी तय करें। इसके उपरान्त उन्होने निर्वाचन कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा ईवीएम की जांच एवं उचित रखरखाब के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी को निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी बन्दना त्रिवेदी, ज्वाइंट मजिस्टेªट/उप जिलाधिकारी सदर दीक्षा जैन, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, सीओ सीटी विकास जायसवाल सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें