बड़ी काली माताजी मंदिर में होगा भव्य कृष्ण-जन्मोत्सव का आयोजन


लखनऊ | चौक स्थित अति-प्राचीन ऐतिहासिक बड़ी काली माता मंदिर में 24 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा,जिसमें शाम 8 बजे से भजन, कीर्तन और पूजा-अर्चना का कार्यक्रम प्रारम्भ हो जाएगा, भगवान् मुरलीधर के जन्म के पश्चात वैदिक रीति-रिवाज से उनका रुद्राभिषेक, जलाभिषेक, पंचामृताभिषेक, दुग्धाभिषेक, शहदाभिषेक, नानाप्रकार की औषधियों से अभिषेक तथा श्रृंगार एवं आरती इत्यादि मंदिर के आचार्य जानेश तिवारी के दिशा-निर्देश पर नवनियुक्त पंडित नमोनारायण द्वारा किया जाएगा जिनके सहयोग में पंडित शक्तिदीन अवस्थी, पंडित शशांक पाण्डेय, पंडित विकास मिश्रा, पंडित शुभम पाण्डेय आदि रहेंगे, उसके पश्चात उपस्थित भक्तो को दिव्य प्रसाद वितरित किया जाएगा l
 मंदिर के प्रवक्ता विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि कृष्ण-जन्मोत्सव कार्यक्रम की संपूर्ण जिम्मेदारी नीरज तिवारी, राजीव मेहरोत्रा, रमेश रस्तोगी एवं राजा पाण्डेय संभालेंगे,कार्यक्रम में शामिल होने वाले भक्तो के लिए उत्तम प्रबंध मन्दिर प्रशासन द्वारा किया गया है, विजय पाण्डेय ने आगे बताया कि इस भव्य कार्यक्रम में अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि जी महारज के शामिल होने की संभवना है l


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें