Posts

पी जी कालेज के प्रांगण में रंगशाला का किया गया अयोजन

Image
लखनऊ। आज दिनांक 21/12/2021 को केन्द्र सरकार द्वारा संचालित और प्रायोजित स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन पी जी कालेज भुड़कुड़ा के प्रांगण में रामकरन रंगशाला में हर्षोल्लास के साथ प्राचार्य डा सर्वेश्वर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में किया गया! कार्यक्रम का सफल संचालन डा विजय बहादुर यादव के द्वारा सारगर्भित राष्ट्र भक्ति के भाव से ओतप्रोत गीतों के माध्यम से किया गया! कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा सन्तोष कुमार मिश्रा ने कहा कि अमृत महोत्सव के माध्यम से हमें देश की आज़ादी के लिए अपनी शहादत देने वाले वीर सपूतों को याद करने और उनके त्याग एवं बलिदान से प्रेरित होकर अपने को देश सेवा के लिए समर्पित करने का अवसर प्राप्त हुआ है! डा शिवानन्द पांडेय ने कार्यक्रम के आयोजन की सराहना करते हुए स्वतंत्रता आंदोलन में स्वतंत्रता सेनानियों भूमिका को रेखांकित किया! डा धनन्जय उपाध्याय ने स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग एवं आजादी के प्रति समर्पण से सीख लेने का आह्वान किया! डा धनन्जय सिंह ने स्वतंत्रता आंदोलन के विभिन्न पहलूओं को विस्तार से रेखांकित किया!  अन्त में अ...

बिजली से सम्बन्धित सभी शिकायतों का तत्काल हो निस्तारण: केशव प्रसाद मौर्य

Image
कौशांबी। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा बुधवार को मॉ शीतला अतिथि गृह, सिराथू कौशाम्बी मे अधिकारियों के साथ विकास व निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी।  बैठक में निराश्रित गोवंशों के सम्बन्ध में समीक्षा के दौरान बताया गया कि गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों को रात्रि के समय में छोड़ देने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जिस पर उपमुख्यमंत्री ने गौशालाओं में संरक्षित गोवंशो का नियमित सत्यापन कराने के निर्देश के साथ ही विशेष टीम का गठन कर रात्रि एवं दिन में गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों की जांच कराने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को देते हुए कहा कि इस प्रकार की लापरवाही पायी जाती है तो सम्बन्धित अधिकारी/कर्मी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चि त किया जाय। उन्होंने छुट्टा घूम रहे गोवंशों को गौशालाओं में संरक्षित करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी गोवंश के छुट्टा घूमने की शिकायत न आने पाये।  उप मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ जिन किसानां को अभी तक नहीं मिल रहा है, उन सभी पात्र किसानों को योजना से लाभान्वित कराने हेतु आधार ...

दुनिया में बज रहा है भारत की मेधा शक्ति का डंका- डा दिनेश शर्मा

Image
लखनऊ/मेरठ। उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने आज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में भारत की मेधा शक्ति का डंका बज रहा है। दुनिया के विकसित देशों में अहम पदो पर तथा चिकित्सा, शिक्षा व इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भारत के मूल निवासी ही सबसे आगे हैं। भारत की मेधा शक्ति दूसरे देशों में जाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है। इस मेधा शक्ति के पलायन को रोकने के लिए सरकार  गंभीरता से कार्य कर रही है। सरकार ने आव्हान किया है कि बाहर के अच्छे विश्वविद्यालय यहां पर आकर अपने ऑफ कैम्पस खोले। इससे देश में ही बच्चों को बेहतर शिक्षा के विकल्प उपलब्ध होंगे।  राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल की अध्यक्षता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के 33वें दीक्षान्त समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए जो उपाय किए है वे अब रंग लाने लगे हैं। विदेशी विद्यार्थी अब यूपी के विश्वविद्यालयों में अध्ययन के लिए आने लगे हैं। सरकार की मंशा यूपी को उच्च शिक्षा का हब बनाने की है तथा इस दिशा में लगातार कार्य ...

अवध विश्वविद्यालय के संयुक्त निर्देशन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

Image
अयोध्या।  साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्राचार्य डॉ अभय कुमार सिंह के निर्देशन एवं डॉ पूनम जोशी अध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग एवं डॉ आशीष प्रताप सिंह सचिव क्रीडा परिषद डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संयुक्त निर्देशन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।  डा अमूल्य कुमार सिंह अध्यक्ष क्रीडा परिषद ने बताया कि 10000 मीटर दौड़ में हरिओम आरआरपीजी कॉलेज अमेठी ने प्रथम रवि चौधरी देव इंद्रावती महाविद्यालय अंबेडकर नगर ने दित्तीय एवं शिवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया लंबी कूद में देव इंद्रावती महाविद्यालय के धर्म देव ने प्रथम धर्मा देवी महाविद्यालय के रहबर खान ने दित्तीय एवं देव इंद्रावती महाविद्यालय के विपिन यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ट्रिपल जंप पुरुष में अभिजीत सिंह डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने प्रथम आरआरपीजी कॉलेज अमेठी के आदर्श ने द्वितीय एवं साकेत महाविद्यालय के शोएब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शाट पट में परवीन एन एन पी जी कॉलेज ने प्रथम आकाश दुबे ने द्वितीय एवं देव इंद्रावती म...

राम मंदिर के प्रथम तल के निर्माण में लगने वाले पत्थरों में हुआ बदलाव

Image
अयोध्या। राम मंदिर निर्माण के प्रथम तल बनाए जाने के लिए अब नए सिरे से पत्थरों की तलाशी का कार्य किया जा रहा है। ट्रस्ट की मानें तो मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद मंदिर के मॉडल में हुए बदलाव को देखते हुए बने स्तंभों में भी बदलाव किए गए हैं। जिसके कारण उससे जुड़े सभी तरासे गए पत्थरों को अब दूसरे मंजिल के निर्माण में लगाया जाएगा।राम मंदिर निर्माण कार्यशाला में रखें 1989 से पत्थरों की तलाशी का कार्य शुरू किया गया था। अब तक मंदिर के पहले मंजिल के निर्माण के लिए पत्थरों को तैयार करने का कार्य पूरा कर लिया गया था। जिसमें लगभग 112 पिलर बनाई गई थे। लेकिन 9 नवंबर 2019 में फैसला आने के बाद मंदिर निर्माण के लिए मंदिर की भव्यता को बढाये जाने के साथ उसकी ऊंचाई को भी बढ़ाए जाने का फैसला लिया गया। जिसके बाद मंदिर अब तीन मंजिल का होगा तो वही गर्भगृह को भूतल से लेकर शिखर तक 161 फुट बनाया जाएगा। जिसको लेकर मंदिर के प्रथम तल पर होने वाले भार को देखते हुए उनके बने पिलर को अब नए सिरे से तैयार करने की योजना आर्किटेक्ट के द्वारा दिया गया। जिसके आधार पर राजस्थान में चार अन्य कार्य शालाओं को शुरू कर दिया गय...

बीते चौबीस घंटों में 15 लाख से अधिक टीके लगाए गए

Image
पिछले 24 घंटों में 15 , 82 , 079 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 137.67 करोड़ ( 1 , 37 , 67 , 20 , 359 ) के अहम पड़ाव से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1 , 44 , 91 , 123 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। पिछले 24 घंटों में 6,563 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3, 41 , 87 , 017 हो गई है। नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 98. 3 9 % है। मार्च 2020 के बाद से ये अधिकतम है। केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निरंतर और सहयोगात्मक रूप से किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पिछले 53 दिनों से लगातार 15,000 से कम दैनिक नए कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 6,563 नए मरीज सामने आए हैं। वर्तमान में 82 , 267 सक्रिय रोगी हैं। वर्तमान में ये सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मरीजों का 0. 2 4 प्रतिशत हैं। ...

प्रधानमंत्री ने बैडमिंटन में रजत पदक जीतने पर श्रीकान्त को दी बधाई

Image
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व चैम्पियनशिप 2021 में बैडमिंटन में रजत पदक जीतने पर किदम्बी श्रीकान्त को बधाई दी है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः- “ ऐतिहासिक रजत पदक जीतने पर @srikidambi को बधाइयां। इस जीत से बैडमिंटन में तमाम खिलाड़ियों की रुचि और बढ़ेगी। ”